मयंक सोनी बने विधायक प्रतिनिधि

0

बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट 

चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा नगर पंचायत की बैठकों के लिए कांग्रेस के युवा नेता मंयक सोनी को विधायक सेना महेश पटेल ने आज सेजावाडा कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान मंच पर जिला प्रभारी रामवीर सिंह सिकरवार, सह प्रभारी इंद्रेश बिरलाने  मंयक सोनी को नियुक्ति पत्र देकर विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश पटेल , जिला कांग्रेस कार्यवाहक ओम राठोड़ , अध्यक्ष  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन डावर , शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जेन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लाइक मोहम्मद  शेख, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हरीश भाभर , कपिल सोनी , अश्विन भाई, बाबू मावी, भरता भाई, इरसाद ख़ान , अखलाक नवाबी , आदिल शेख , विक्रम शाहू , सोनू वर्मा , खुर्शीद दीवान सहित सभी कांग्रेस के नेतागण ने मयंक सोनी को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

साल भर बाद हुई विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति 

आजाद नगर भाबरा मे विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी ऐसे में विधायक सेना महेश पटेल ने नगर पंचायत के लिए पहली नियुक्ति ज़ारी कर दी । क्षेत्रीय विधायक को अन्य कामों के चलते नगर पंचायत की बैठकों में हिस्सा नहीं ले पा रही थी ऐसे में अब मयंक सोनी बैठकों में हिस्सा ले सकेंगे व नगर पंचायत आजाद नगर भाबरा मे विकास कार्यों के लिए अपनी राय रख सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.