शव को आधार बनाकर अवैध वसूली के आरोप में 9 पर एफआईआर दर्ज 

0

झाबुआ Live डेस्क

झाबुआ जिले की कालीदेवी पुलिस ने शव को रखकर अवैध वसूली के लिए 6 लाख रुपए मांगने के आरोप मे 9 लोगों के खिलाफ BNS के तहत एफआईआर दर्ज की है ..एसपी झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल ने बताया कि कल दोपहर दो बाइट बडीहीडी गांव के बिजली ग्रिड के पास आपस में टकरा गयी थी जिसमे दोनों बाइक पर सवार लोग बुरी तरह घायल हुए ..बाद में एक बाइक सवार की मौत हो गयी ओर दूसरी बाइक वाला गंभीर होकर उपचार रत है ..इसी बीच मृतक पक्ष के भमर मावी , पिंजु वसुनिया, कलजी मावी , मांगु वागुल, बापू पांगला, कालिया धुलिया , कसना धुलिया , दलसिंह डूडवे एंव कालू वसुनिया आदि मृतक धुलिया का शव लेकर हादसे में बुरी तरह घायल के घर पहुंचे ओर गाली गलौज कर शव की अवमानना करते हुए 6 लाख रुपए जान की कीमत देने का दबाव बनाया ..इस पर पुलिस ने पीड़ित हरीश निवासी धांधलपुरा छोटा की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.