विधायक ने ग्राम पंचायत इंदवन में 40 लाख, जामनी में 5 लाख 19 हज़ार की लागत से लगी विद्युत डीपी का उद्घाटन किया
जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट विधायक सेना महेश पटेल जोबट ब्लॉक के ग्राम पंचायत इंदवन में 40 लाख की लागत से निस्तार तालाब का भूमि पूजन लिया वही ग्राम पंचायत जामनी में विद्युत विस्तार लाइन जिसकी लागत 5 लाख 19 हज़ार की लागत से विद्युत डीपी का उद्घाटन कर ग्राम वालो को विकास जी सौगत देते हुए कहा की अभी मेरा एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ है आप सबने जो मेंहनत लगन से मुझे जिताया है आप ने मुझे बहुत सारा प्यार आशीर्वाद दिया है मैं आपकी सदा आभारी रहूँगी ये जो मैं आपके क्षेत्र में विद्युत डीपी ,निस्तार तालाब की सौगात दे रहीं हूँ ये सब आपके मेहनत का नतीजा है ।

 
						 
			