पशुपालन केसीसी वितरण शिविर लगाया, लीड बैंक मैनेजर हुए शामिल

0

छकतला। कलेक्टर के निर्देश अनुसार आज दि. 03-12-2024 को जिला सहकारी बैंक शाखा छकतला मे पशुपालन केसीसी वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे समिति छकतला के 10′, समिति बखतगढ़ के 10 तथा समिति फूलमाला के 14 प्रकरण तैयार हुए।

शिविर में राजेश हसवानी लीड बैंक प्रबंधक, राजेश राठौड़ नोडल अधिकारी, जेएस भाभर शाखा प्रबंधक, परमार पर्यवेक्षक, मनोज सविता, स्वरुपसिह उपस्थित रहे। लीड बैंक व नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि द्धय  द्धारा किसानों से उनकी समस्याओ पर चर्चा की व शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों को केसीसी, पशुपालन, मत्स्य पालन, विद्युत पंप, Drip सिंचाई, थेसर आदि ऋण प्रकरण तैयार करवाऐ तथा समय पर ऋण जमा कर लाभ लेवे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व जीवन सुरक्षा, अटल पेंशन की जानकारी भी दी गई। क्षेत्र के कालातीत किसानों को वसूली जमा कर नवीन ऋण लेने की समझाईश दी। आभार मनोज सविता ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.