सोंडवा। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देश अनुसार एवं जिला परियोजना समन्वयक के निर्देशानुसार विकास खण्ड सोण्डवा में कक्षा 6 एवं 9 वी में अध्ययनरत अन्य ग्रामो से पढने आने वाले बालक-बालिकाओ को केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान द्वारा 02/12/2024 को छात्र-छात्राओ को साईकिल का वितरण किया गया।
