मेरा स्वास्थ्य में अधिकार  के तहत निकाली वाहन रैली

0

झाबुआ। विश्व एड्स दिवस जागरुकता अभियान के तहत जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टीआई परियोजना द्वारा मेरा स्वास्थ, मेरा अधिकार को साकार करते हुए मंगलवार को वाहन  रैली निकाली। स्वास्थ संबंधी स्लोगन की लिखी हुई तख्तियां वाहन रैली में लेकर चल रहे थे।

जिला चिकित्सालय के ICTC  काउंसलर डॉ वाजिद कुरैशी, हीरालाल मंडलोई और टीआई पारियोंजना की जिला प्रबंधक ज्योति चौहान के मार्गदर्शन में दिलिप गेट से वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली विजय स्तंभ, बस स्टेशन आदि मार्गो से होती हुई जिला अस्पताल पहुंची। 

एचआईवी/एड्स में अंतर बताया

यहां पर डॉक्टर वाजिद कुरैशी ने उपस्थित लोगों को बताया कि एचआईवी एक गंभीर बीमारी है जो शरीर की अवध प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट कर देता है। इससे  व्यक्ति का शरीर विभिन्न बीमारियों से घिर जाता है इस अवस्था को एड्स कहा जाता है। डॉ कुरैशी ने एचआईवी/एड्स के लक्षण के बारे में बताते हुए इसके उपचार के बारे में बताया। हीरालाल सर ने एसटीआई की जानकारी देते हुए साफ-सफाई और स्वच्छता रखने की बात कही। 

अस्पताल में जांच करवाए

परियोजना प्रबंधक ज्योति चौहान ने हाथी बीमारी छोटी हो या बड़ी अस्पताल में जांच करवाकर अपना उपचार करवाना चाहिए। रक्त की जांच कराने से हमें विभिन्न प्रकार की बीमारियो के बारे में पता चलता है। वहां रैली में संस्था के महेश प्रजापति, भावेश सोलंकी, संजय सिंगोड, संगीता भूरिया, अंकित, शिवराज चौहान,  सोनू, शशिकांत सहित करीब 35 लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.