झाबुआ। विश्व एड्स दिवस जागरुकता अभियान के तहत जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टीआई परियोजना द्वारा मेरा स्वास्थ, मेरा अधिकार को साकार करते हुए मंगलवार को वाहन रैली निकाली। स्वास्थ संबंधी स्लोगन की लिखी हुई तख्तियां वाहन रैली में लेकर चल रहे थे।
जिला चिकित्सालय के ICTC काउंसलर डॉ वाजिद कुरैशी, हीरालाल मंडलोई और टीआई पारियोंजना की जिला प्रबंधक ज्योति चौहान के मार्गदर्शन में दिलिप गेट से वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली विजय स्तंभ, बस स्टेशन आदि मार्गो से होती हुई जिला अस्पताल पहुंची।
