ख्वाजा गरीब नवाज उर्स पर हुए नातिया प्रोग्राम

0
 नात शरीफ पढ़ते हुए कमेटी के सदस्य।
नात शरीफ पढ़ते हुए कमेटी के सदस्य।
 हजरत चांदशाह वली गुलाबशाह वली मजार पर चादर पेश करते कमेटी के सदस्य।
हजरत चांदशाह वली गुलाबशाह वली मजार पर चादर पेश करते कमेटी के सदस्य।

झाबुआ लाइव डेस्क। बुधवार को ख्वाजा गरीब नवाज की छटी उर्स मुबारक के अवसर पर रजा ब्रदर्स कमेटी द्वारा नातिया प्रोग्राम का आयोजन हजरत चांदशाह वली गुलाबशाह वली की दरगाह पर किया गया। बुधवार रात 9.30 बजे स्थानीय हजरत चांदशाह वली गुलाबशाह वली के आस्ताने पर रजा ब्रदर्स कमेटी के सदस्यों ने नात शरीफ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम हजरत चांदशाह वली गुलाबशाह वली के मजार पर चादर चढ़ाई गई जिसके बाद फुल इत्र पेश की गई। इसके बाद कमेटी ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में नात पेश की। नात में उनकी जामे जम आंखे जाना है शीशा-ए-बदन मेरा, उनकी बंद मुटठी में सारा बाखपन मेरा, अर्धगन भी मेरा है खित्ता में जमन मेरा, मैं गुलामे ख्वाजा हूं हिन्द है वतन मेरा…. और तनवीरे मोहम्मद है चेहरा मेरे ख्वाजा का काबा है फकीरों का रोजा मेरे ख्वाजा का…. जैसी कई नात शरीफ पेश की गई। इसके बाद सलातो सलाम पेश कर दुआओं में देश में अमन-शांति की दुआएं की। इसके बाद तबर्रुक बांटा गया। इस अवसर पर सैयद अशफाक अली, वसीम शेख, जावेद शाह, आरिफ शाह, जुनेद शेख, वसीम शेख (गोलू), मोहसीन शाह, रफीक शेख, अयाजउद्दीन शेख, अजहर रजा, तोहिद शेख, आसिफ शेख, नईम रजा सहित बड़ी संख्या में रजा ब्रदर्स के सदस्य मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.