Video Player
00:00
00:00
जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले के नानपुर में सोमवार रात आठ बजे के आस पास एक 108 एम्बुलेंस ट्राले में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एम्बुलेंस का चालक नशे में था। घटना पुलिस काॅलोनी के सामने नानपुर स्वज्ञस्थ विभाग के आगे हुई। ग्रामीणों ने बताया की 108 में कोई मरीज नही था। दुर्घटना में 108 पूरी तरह आगे से टूट गई है। नानपुर पुलिस ने ड्राइवर को मेडिकल के लिए ले गई है। पुलिस जवान ड्राइवर काे नानपुर अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए ले गए। पुलिस के अनुसार ड्राइवर नशे में था, इसकी पुष्टि मेडिकल में हुई है।
