झाबुआ desk। पारा के भंडारी ब्रदर्स पर किसानों से यूरिया बोरी खाद की 500 रुपये लेने पर झाबुआ के विजय मौर्य कृषि वरिष्ठ अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए FIR करवाने की बात कहीं। बताया गया कि किसानों से एक बोरी यूरिया खाद के 350 रुपये के साथ एक नेनो बोतल किसानों को दी जाती जिसके साथ 500 रुपये लिए जाते है । जब इनकी जानकारी झाबुआ कृषि विभाग के अधिकारियों को लगी तो कृषि के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर वहाँ पर किसानों से चर्चा की गई जिसके बाद अतुल भंडारी भंडारी ब्रदर्स के यहाँ कार्यवाही की गई।
