कार्यस्थल से अनुपस्थित मिलने पर 4 शिक्षक को किया निलंबित, बीआरसी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी

0

आलीराजपुर। अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे ने बताया कि कड़ीवाडा भ्रमण के दौरान ग्रामवासी ग्राम काछला की शिकायत पर उन्होंने प्राथमिक व माध्यमिक स्कुल काछला का मौके पर निरीक्षण किया। ग्रामवासी बच्चों की पढाई ना होने पर काफी नाराज थे।

निरीक्षण के दौरान प्राप्त हुआ की प्राथमिक विद्यालय में एक प्राथमिक शिक्षिका व अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं। शिक्षिका अनुपस्थित मिली । जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि वे विद्यालय में कभी कभार आती है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अतिथि शिक्षक के कार्य में भी लापरवाही देखने को मिली । साथ ही माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया तब उसमें भी ताला बंद मिला । तीन पदस्थ शिक्षक भी अनुपस्थित मिले । श्री पांडे ने प्रतिवेदन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के समक्ष प्रस्तुत करने पर उन्होंने सभी अनुपस्थित शिक्षक श्री प्रवीण सोनी , प्रीति सोनी, श्री रमेश देवड़ा, श्री सतोष उदावर  को निलंबित करने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने बीआरसी कट्ठीवाड़ा को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.