मलवान में हुआ ग्राम सभा का आयोजन

0

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट-

ग्राम सभा मे उपस्थित ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी।
ग्राम सभा मे उपस्थित ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी।

आज ढेकल छोटी में सम्मिलित ग्राम मलवान, ढेकल छोटी मे ग्राम उदय से भारत उदय के तहत कार्यक्रम किया गया जिसमें डॉ भीमराव अम्बेडकर के सचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया, इस कड़ी का आगे बढ़ाते हुए सचिव अमित पंवार द्वारा बीपीएल सूची, पात्रता पर्ची, इंदिरा आवास, सीएम हाउस एवं सूखाग्रस्त जिले में पुरानी जल सरचनाओं के जीर्णोद्धार हेतु स्टापडेम रिचार्ज, निस्तार तालाब निचवा फलिया का जीर्णोद्धार कार्यो को करने हेतु प्रस्ताव पारित किया तथा सरपंच बाकू गुंडिया द्वारा नागरिकों को समझाइश दी गई कि पेंशन किसी भी प्रकार की हो हितग्राहियों को आधार कार्ड एवं खाते खोलकर सचिवों को दे ताकि पेंशन बंद न हो जिसमे एएनएम स्वास्थ्य विभाग लिला डावर द्वारा स्वास्थ्य संबधी जानकारी दी गई एवं ग्राम पंचायत ढेकल छोटी मे महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 18 अप्रैल को किया जाता है तथा महिला वर्ग की उपस्थिति के संबंध में निवेदन किया गया तथा कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के बारे में तथा सोयाबीन एवं मूंगफली की मशीन उपकरण का सेंपल किसानों को बताया गया तथा प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण टीवी के माध्यम से बताया गया। जिसमें नोडल अधिकारी एनआर लानगे (ग्राम सेवक) तथा शिक्षक कोदरसिंह परमार, जनपद सदस्य रतन मेड़ा, उपसरपंच तरबु टिहिया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता एवं सुनीता, आशा कार्यकर्ता तथा सरपंच प्रतिनिधि जुवानसिंह गुण्डिया उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.