दस महीने पहले हुई चोरी हुई पिकअप वाहन चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा 

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

दस महीने पहले हुई वहन चोरी की घटन का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि थाना नानपुर क्षेत्रान्‍तर्गत दिनांक 27.01.2024 की दरमियानी रात को ग्राम माछलिया पंकज पिता इकराम गाडरिया के घऱ पर अज्ञात बदमाश द्वारा एक पिकअप बोलेरो वाहन क्रमांक MP17G1830  कीमती 2,00,000/-  रुपये की चौरी कर वारदात को अंजाम दिया गया था। फरियादी की सूचना पर थाना नानपुर मे अपराध क्रमांक 33/2024 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबंद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया । उक्‍त घटना के अज्ञात आरोपियों की लगातार पतारसी के प्रयास करने पर भी आरोपी का पता नहीं चलनें से पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 25.09.2024 को 5000/- रूपये का नगद ईनाम उदघोषित  किया गया था। 

आरोपी की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जोबट श्री नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण थाना प्रभारी नानपुर उनि मुकेश कनासिया के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। टीम के द्वारा जिले के एवं सीमावर्ती अन्‍य जिलों के थाना क्षैत्र वाहन एवं आरोपी की तलाशी एवं पतारसी लगातार की गई,  जिसके परिणामस्‍वरूप 07 माह के अथक प्रयास से दिनांक 25.08.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्‍त होनें पर आरोपी रमेश पिता दितलीया डावर उम्र 27 साल निवासी ग्राम मोरासा डावर फलिया एवं मुकेश पिता केहरू उर्फ कैरू बामनिया भीलाला उम्र 25 साल निवासी ग्राम अखाडा थाना बाग जिला धार को गिरफ्तार कर पूछताछ करते इनके द्वारा ग्राम माछलिया से पीकअप वाहन चोरी करके पीकअप वाहन को ग्राम सिंघाना निवासी जहीर को बेचना बताया, जिस पर जहीर कि तलाश कर दिनांक 27.11.2024 को सिंघाना से जहूर उर्फ जहीर पिता शेरउद्दीन को गिरफ्तार कर पीकअप वाहन कीमती 2,00,000-/ रूपये तथा एक अन्‍य चोरी का बोलेरो वाहन कीमती 2,50,000-/ रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्‍त हुई है। जप्‍त बोलेरो वाहन के संबंध में नानपुर पुलिस के द्वारा जांच जारी है। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना नानपुर मे वर्ष के प्रारंभ मे वाहन चोरी की वारदत हुई थी, जिसके अज्ञात आरोपियों की गिरफतारी हेतु नगद ईनाम उदघोषित किया गया था। प्रकरण मे पुलिस की लगातार सक्रियता से कार्यवाही के परिणामस्‍वरूप 03 आरोपियों से 02 चार पहिया वाहन जप्‍त करने मे सफलता प्राप्‍त हुई है, जिसमें थाना प्रभारी नानपुर उनि मुकेश कनासिया,  सउनी नरसिंह सेंचा,  सउनी दिनेश अवासिया,  आरक्षक धनसिंह,  आरक्षक तोलसिंह,  आरक्षक कांतिलाल,  सायबर सेल प्रधान आरक्षक दिलीप,  आरक्षक प्रमोद का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.