ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है: अस्पताल के बाहर गेट पर लगी डीपी दे रही हादसे को न्योता

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

अलीराजपुर जिले के विकासखंड उदयगढ़ की बड़ी ग्राम पंचायत बोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर बिजली विभाग के  द्वारा लगाई गई डीपी हादसे को न्योता दे रही है। जबकि इसके समीप ही एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। बताया जाता है कि धार झाबुआ अलीराजपुर के सीमा क्षेत्र से लगा होने के कारण यहां पर प्रतिदिन सैकड़ो की तादाद में मरीज अपना इलाज करने के लिए बोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आते हैं जहां दिनभर चहल कदमी बनी रहती है। ऐसे में जरा सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है। जबकि यहां से रोजाना बड़े अधिकारी भी गुजरते हैं। सब कुछ देखते हुए भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान गांधी का कहना है

विद्युत विभाग के द्वारा अस्पताल के मेन गेट पर लगाए गए डीपी  के कारण हादसे का अंदेशा है। इसकी जिम्मेदार बिजली विभाग ही है। कई बार शिकायत के बाद भी डीपी अस्पताल के मेन गेट से नहीं हटाई गई वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान गांधी का कहना है कि कई बार डीपी के हटाने  की शिकायत कर चुके हैं लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस विषय को लेकर  डॉ अमित दलाल से चर्चा करने पर बताया गया कि मेरे द्वारा कई बार आधिकारिक को अवगत कराया गया लेकिन इस औरअधिकारियों का कोई का ध्यान नहीं गया ऐसे में विद्युत मंडल के कनिष्ठ यंत्री उदयगढ़ राहुल चौहान का कहना है कि विभाग द्वारा  आवेदन प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह कि संबंधित प्रशासनिक अधिकारी कब तक इस विद्युत डीपी को हटा पाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.