जितेंद्र वर्मा, जोबट
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि थाना जोबट क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 26.11.2024 को फरियादी मनोज पिता कैलाश निवासी झाबुआ रोड जोबट व उसके साथी जो कि बालाजी वैफर्स मे सेल्समैन का करते है, दोनो टाटा मेगा एक्सल वाहन से वैफर्स व किराना सामान लेकर गांव-गांव मे जाकर बेच रहे थे, तभी एक मोटर सायकिल पर सवार 02 अज्ञात आरोपी आये व फरियादी से नगदी रूपये एवं मोबाईल छीन कर भाग गये, जिसकी सूचना पर जोबट पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
Video Player
00:00
00:00