मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना क्षेत्रों की ग्राम सुरक्षा समितियों की बैठकें पुलिस थानों पर की जा रही है, इसी कड़ी में आज 23 नवंबर को आम्बुआ थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट बी०एल० अटोदे, सतीश द्विवेदी द्वारा ग्राम सुरक्षा समितियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी समय में समितियों को क्या – क्या कार्य करना है तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके ऐसे प्रयास किए जाने बाबत जानकारी उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई। उक्त जानकारी थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से प्रदान की गई।
