पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए

0

झाबुआ डेस्क।   पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध विगत समय से लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम मे अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग झाबुआ श्रीमती रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक  आर.सी. भास्करे व उनकी टीम द्वारा दिनांक 22.11.2024 को ग्राम उमरिया दरबार में मुखबीर की सूचना पर अवैध  गांजे के उत्पादन के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में छगन पिता बुचा डामोर निवासी उमरिया दरबार के कपास के खेत से 103 गांजे के पौधे जोकि 191 किलोग्राम गांजा को जप्त किया गया व आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मोके पर पहुँचे थाना प्रभारी झाबुआ आर. सी. भास्करे, उप निरी. के.सी. सिर्वी,सउनि राजेश गुर्जर, सउनि कृष्णकांत तिवारी, आर. महेन्द्र सोने, आर.चन्द्रभानसिंह, आर.गणेश लोधा, आर. केदार, प्र.आर.मनोहर, आर. खुरभान ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.