ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सरपंच प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन 

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

सड़कों पर सरपट दौड़ते ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर वाहन चालकों व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। काफी समय से  ओवरलोड परिवहन का खेल बदस्तूर जारी है लेकिन पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इन ओवरलोड वाहन चालकों के खिलाफ कभी कार्रवाई करना तक मुनासिब नहीं समझी जा रही है। 

ओवर लोड डंपर पर कार्रवाई करने के संबंध में अनुविभागी अधिकारी राजस्व जोबट को ग्राम पंचायत बेटवासा के  सरपंच प्रतिनिधि मोतेसिंह भूरिया ने ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया गया कि अंबुआ,जोबट, बाग रोड होकर बड़ी संख्या में प्रतिदिन अवैध रूप से संचालित अवर लोड डंपर चल रहे हैं जिसके कारण माननीय क्षती साथ-साथ रोड पर जगह-जगह से गड्ढे पड़ गए हैं जिसके कारण दुर्घटनाओ की संख्या बढ़ गई है जिसमें मानव जीवन के उपर खतरा उत्पन हो रहा है उक्त विषय को लेकर मोतेसिंह भूरिया सरपंच प्रतिनिधि बेटवासा, प्रदीप मेहड़ा जनपद सदस्य,   प्रकाश मेहड़ा, पीयूष रावत, अजय मेड़ा, मुकेश व अन्य  साथी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।

संबंधित विभाग सोया नींद में

हमारी क्षेत्र की सड़कें उपखनिज से लदे ओवरलोडेड डंपरों के बोझ से क्षतिग्रस्त हो रही हैं। लेकिन, सरकारी तंत्र के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। हैरानी की बात तो यह है कि ओवरलोडेड डंपरों से सड़कों को हो रहे नुकसान को लेकर संबंधी विभाग नींद में सोई हुई है न ही संबंधित विभाग को  ओवरलोडेड डंपर नजर आ रहे हैं सड़क पर बने गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे है।

सरपंच प्रतिनिधि मोतेसिंह बेटवासा

Leave A Reply

Your email address will not be published.