झाबुआ डेस्क। आज जयस और संपूर्ण आदिवासी समाज ने मिलकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। नायब तहसीलदार और खनिज अधिकारी शंकर कनेश को संपूर्ण झाबुआ जिले में रेत माफियाओं के बिना रॉयल्टी से चल रहे अवैध रेत वाहनों पर कार्रवाई करवाने को लेकर संपूर्ण झाबुआ जिल में रेत माफियाओं के द्वारा बिना रॉयल्टी के 50,60 टन रेत से भरे ट्रक और डंफर अवैध रूप से दिन रात बेरोक टोक चल रहे हैं।
