रेत माफिया और बिना रॉयल्टी चल रहे रेत के अवैध वाहनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जयस ने दिया ज्ञापन

0

झाबुआ डेस्क। आज जयस और संपूर्ण आदिवासी समाज ने मिलकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। नायब तहसीलदार और खनिज अधिकारी शंकर कनेश को संपूर्ण झाबुआ जिले में  रेत माफियाओं के बिना रॉयल्टी से चल रहे अवैध रेत वाहनों पर कार्रवाई करवाने को लेकर संपूर्ण झाबुआ जिल में रेत  माफियाओं के द्वारा बिना रॉयल्टी के 50,60 टन  रेत से भरे  ट्रक और डंफर अवैध रूप से दिन रात बेरोक टोक चल रहे हैं। 

जो ना की सिर्फ मध्य प्रदेश गौण खनिज नियम 1996 तथा मध्य प्रदेश रेत (खनन, परिवहन, भंडारण और व्यापार) नियम 2019 का खुला उल्लंघन है। साथ ही ये ओवर लोड वाहनों पर सुप्रीम कोर्ट के परमजीत भसीन विरुद्ध स्टेट ऑफ बिहार में दिए गए  ओवरलोड पर पूर्ण  प्रतिबंध है कोर्ट के आदेश की भी अवमानना है,साथ ही बिना रॉयल्टी के रेत के इस अवैध परिवहन से प्रतिदिन शासन को करोड़ों रुपयों के राजस्व की भी हानि हो रही है। इस सम्बन्ध में एक शिकायती आवेदन हमारे  द्वारा एक माह पूर्व तहसीलदार को तथा वर्तमान में दिनांक 14–11–2024 को झाबुआ एसडीएम को भी दिया गया था और  जिला खनिज अधिकारी को भी कई बार इस संबंध में सूचना दी गई मगर  किसी के द्वारा कोई  ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ये रेत माफिया खुलेआम कहते हैं कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हम खनिज अधिकारी को लाखों रुपए की महीना बंदी देते है। साथ ही रेत के इस अवैध परिवहन को रोकने पर रेत माफिया हमारे कार्यकर्ताओं को गाड़ी चढ़ाकर जान से मार देने की धमकियां भी देते हैं ।

अवैध रेत के इस परिवहन पर जब भी हम जिला खनिज अधिकारी और अन्य खनिज कार्यालय में मौजूद जिम्मेदार को फोन लगाते हैं तो वो हमारा फोन नहीं उठाते हैं इससे यह सिद्ध होता है कि इनकी इन रेत माफियाओं से खुली साठगांठ है और ऐसे अधिकारी जो शासन को राजस्व का नुकसान करे,  रेत माफियाओं के साथ जिनकी मिलीभगत हो वो सिविल सर्विस रुल के प्रावधानों अनुसार शासकीय सेवक के रूप में  नौकरी करने योग्य नहीं है। कलेक्टर को कहना चाहते हैं ऐसे अधिकारियों और रेत माफियों पर कानूनी कारवाई होना चाहिए ज्ञापन देने में जयस जिला अध्यक्ष विजय डामोर,भीलसेना प्रभारी गब्बर वास्केल सर्व आदिवासी समाज के विनय भाबर एबीवीपी के निलेश गणावा आप के जिला अध्यक्ष कमलेश सिंगार बंटी सिंगार राज डामोर सुनील भाबर संजय भूरिया ओर सैकड़ों कार्यकर्ता ने मिलकर जिला खनिज अधिकारी को कहना चाहते है  रेत माफियाओं के अवैध परिवहन पर  सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.