गायत्री परिवार तहसील सोंडवा की मासिक गोष्ठी गायत्री प्रज्ञा पीठ बिछोली पर सम्पन्न हुई

0

छकतला।  गायत्री परिवार तहसील सोंडवा की मासिक गोष्ठी गायत्री प्रज्ञा पीठ बिछोली पर आयोजित कि गई जिसमे *मुख्य अतिथि गायत्री परिवार उप जोन इंदौर के समन्वयक श्री श्री कृष्णा शर्मा जी ओर विशेष अतिथि के रूप इंदौर से ही श्री राम चरण उदासी जी ओर अध्यक्षता गायत्री परिवार जिला समन्वयक श्री संतोष जी वर्मा ओर सम्मानिय अतिथियों ने श्री रामलाल तोमर तहसील समन्वयक सोंडवा ,श्री देवेन्द्र सिंह भयडीया, श्री जगदीश राठौड़ और श्री भूरसिंह भिण्डे ट्रष्ट्री, के सानिध्य में गोष्ठि आयोजित कि गई*। गोष्ठी में सभी अतिथियों ने देव आव्हान ओर दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।


प्रज्ञा गीत श्री भूरसिंह जी भिंडे द्वारा गाया गया। *परम पूज्य गुरुदेव के अपने अंग अवयव फोल्डर का वाचन श्री इंग्लेश तोमर तहसील सह समन्वयक,ने किया*।
स्वागत उद्बोधन व प्रज्ञा पीठ बिछोली कि प्रगति रिपोर्ट श्री रविन्द्र सिंह जमरा द्बारा प्रस्तुत कि गई।
जिला समन्वयक श्री संतोष जी वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि परम पूज्य गुरुदेव ओर परम वंदनीय माता जी का संकल्प था कि सभी मनुष्यों में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण देखना चाहता हूं,उसी संकल्प को पूरा करने के लिए हम आज यहां सभी एकत्रित हुए हैं परम पूज्य गुरुदेव ने अपने सभी कार्यकर्ताओ को अपने शरीर के अंग अवयव माने है।इसलिए हम सभी परिजनों का कर्तव्य है कि उनके विचारो को जन जन तक पहुंचाए।ओर सभी क्षेत्रों में गायत्री माता का संदेश घर घर तक पहुंचाना है।उन्होंने बताया कि आगामी *10जनवरी से 13जनवरी 2025 तक ग्राम मुंडला में 51 कुंडिय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार कि संत टोली द्बारा किया जाना है,उसमे देव संस्कृती विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी का भी आगमन होने कि संभावना है,ओर वह हम सभी को संबोधित करेंगे,ओर मार्गदर्शन देंगे*। ओर श्री देवेन्द्र सिंह भयडीया ने 51 कुण्डीय शक्ती संवर्धन गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिए हम सभी परिजनों को आज से ही प्रचार प्रसार ओर अन्य गति विधि को शुरू कर देना है,ओर सभी परिजनों को इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से सहभगिता करना है।
इन्दौर से पधारे श्री राम चरण उदासी जी ने सभी परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस दिव्य शक्ती से जुड़े हुए हैं वह साक्षात महाकाल है,इसलिए हम सभी का बढ़ा है सौभाग्य है, उन्होंने जीवन को सफल बनाने के लिए नित्य प्रतिदिन नियमित रूप से11 माला या कम से कम 3 माला गायत्री मंत्र कि जाप करना चाहिए। *उन्होंने परम पूज्य गुरुदेव के चार अवतार के बारे में सभी परिजनों को बताया,पहला अवतार संत कबीर,दूसरा अवतार समर्थ गुरु रामदास,तीसरा अवतार राम कृष्ण परमहंस ओर चोथा अवतार पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जो की प्रज्ञावतार है।* इस धरा पर दिव्य आत्मा जन्म लेने के लिए बहुत आतुर है परन्तु हम सभी को इस धरा पर दिव्य वातावरण बनाना पड़ेगा तभी गुरुदेव का संकल्प पूर्ण होगा।धरती को स्वर्ग बनाने का ओर मनुष्य मे देवत्व उदय का।
*श्री श्री कृष्णा शर्मा उपजोन समन्वयक इंदौर ने सभी परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पिछले जन्मो का अच्छा कर्म होगा की हम आज उस दिव्य सत्ता से जुड़कर उनके सानिध्य में कार्य कर रहे हैं।उन्होंने गायत्री मंत्र को तथा गायत्री माता अपने जीवन में केसे उतारे,उसका उदाहरणों के माध्यम से बताया।उन्होंने 51 कूंडीय शक्ती संवर्धन गायत्री महायज्ञ हेतु 204नए जोड़े ओर कार्यक्रम के पहले दिन देव पूजन के समय 104 जोड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोड़े को तेयार करने को कहा ।उन्होंने कार्यक्रम में कम से कम 51परिजनों को नशा मुक्ति अभियान से नशा अन्य व्यशन छोड़ने के लिए लोगों को तेयार करने के निर्देश दिए।ओर साथ ही उपस्थिति सभी परिजनों को संकल्प दिलाया कि परिजनों कि सहायता से इस कार्यक्रम में 51 परिजनों को केसे भी करके विधिवत नशा मुक्ति अभियान से जोड़ना है।ओर उनका पंजीयन करवाना है।उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं तथा व्यवस्था समिति को बनाकर कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने को कहा है ।ओर शाम को कार्यक्रम स्थल मुंडला में सामूहिक दीप यज्ञ भी सम्पन्न किया।*
श्री राम लाल तोमर ने कहा कि 51 कुंडिय गायत्री महायज्ञ बहुत ही नजदीक आ रहा है इसलिए हम सभी को उसकी तेयारियो में जुट जाना चाहिए।ओर आवश्यक बैठक करके हमें कार्यक्रम कि तैयारियां करना चाहिए। इस गोष्ठी को सफल बनाने में श्री हरिसिंह कनेश, रिछिया जमरा, भुरला कनेश,लालसिंह डोडवा, अमल्सिंह बामनिया, कृष्णा सोलंकी, देवीसिंह चौहान, दुर्सिंह, अवल्सिंह, मथुरिया, ओर सूरसिंह चौहान(तहसील सह समन्वयक), रमेश नींगवाल, जतन चौहान, नरसिंह सोलंकी, आकाश डावर, भायसिंह डावर,छगन सास्टिया, सिलदार जमरा तथा स्थानीय परिजनों ओर सभी सोंडवा तहसील के सभी सक्रिय परिजनों कि सहभागिता रही।गोष्ठी के अंत में ग्राम पंचायत विछोलि के सहायक सचिव श्री राजमल कनेश ने उपस्थिति परिजनों का आभार व्यक्त किया।ओर शांति पाठ श्री भूरसिंह भिंडे जी के द्वारा किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.