छकतला। राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाई गई जिसमें क्षेत्र के लोग अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा एवं ढोल मंडल डोलिया जैसे वाद्य यंत्र का प्रयोग करते हुए अपने-अपने गांव से उत्साह के साथ कार्यक्रम में पहुंचे , डीजे का उपयोग न करते हुए भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

हमारा समाज नाचने वाला समाज नहीं है अपितु संस्कृतिक वाद्य यंत्रों के माध्यम से समाज को जोड़ने वाला समाज है और यह छकतला क्षेत्र से प्रारंभ हुई है।भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से लाई गई माटी का कलश बिरसा गौरव संदेश यात्रा को 13 नवंबर मंगलवार को गायत्री मंदिर छकतला से पूजा अर्चना कर रवाना किया था ।
