जनजाति गौरव दिवस पर पेटलावद में हुआ क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की मूर्ति का भव्य अनावरण

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

शुक्रवार को क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर पेटलावद में जनजाति गौरव दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जनजाति विकास मंच के द्वारा स्थानीय कालेज ग्राउंड पर सभा का आयोजन किया गया। एवं चल समारोह पश्चात बिरसा मुंडा की मूर्ति का भव्य अनावरण साई मंदिर चौराहा पर किया गया। 

सभा का हुआ आयोजन –

जनजाति गौरव दिवस को लेकर स्थानीय कॉलेज ग्राउंड पर एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। जहां सर्वप्रथम भारत माता, बिरसा मुंडा एवं समस्त आदिवासी समाज के नायको के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और फिर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जंहा मंच पर मोजुद सभी वक्ताओं ओर अतिथियों ने अपने उद्बोधन दिए। एवं भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान मंच का संचालन समिति के अध्य्क्ष हिमांशु मुणिया एवं भाजपा सारंगी मंडल अध्य्क्ष सुखराम मोरी ने किया। 

हुआ मूर्ति का भव्य अनावरण –

भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर जनजाति विकास मंच एवं मूर्ति स्थापना समिति द्वारा पुराना बस स्टैंड के समीप साईं मंदिर चौराहा पर भगवान बिरसा मुंडा की विशाल मूर्ति स्थापित करते हुए भव्य अनावरण किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, अनावरण के दौरान जय श्री राम, जय बिरसा मुंडा, जय भारत माता के नारे गूंजे। 

मंच एवं अनावरण के दौरान यह थे मोजुद –

मंच पर मुख्य वक्ता कैलाश अमलियार, केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, भाजपा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, संगठन प्रभारी हरिनारायण यादव, पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिला अध्य्क्ष भानु भूरिया, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, नगर परिषद अध्य्क्ष ललिता गामड़, रमेश सोलंकी, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कटारा सहित सर्व समाज के प्रमुख प्रतिनिधि मोजुद रहे। 

बिरसा जन्म स्थली की मिट्टी का कलश आया पेटलावद –

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कैलाश अमलियार अपने साथ झारखंड से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से एक कलश में मिट्टी लेकर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान कलश का पूजन किया गया एवं सभी ने माल्यार्पण भी किया। वही मुख्य वक्ता श्री अमलियार का सर्व प्रथम स्वागत सारंगी भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री लालसिंह डामोर के द्वारा किया गया।

चल समारोह का विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत –

जनजाति गौरव दिवस को लेकर कॉलेज ग्राउंड से सभा पक्ष भव्य चल समारोह प्रारंभ हुआ जो कि शहर के प्रमुख मार्ग से होकर गुजर इस दौरान मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर चल समारोह का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया वहीं चल समारोह के मार्ग पर विभिन्न सामाजिक संगठनों संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों द्वारा मंच लगाकर पेयजल एवं स्वागत की व्यवस्थाएं की गई थी। एवं शहर में एक दर्जन से अधिक स्वागत मंच लगाए गए थे। 

पारंपरिक वेशभूषा एवं ढोल मांदल के साथ शामिल हुए समाजजन –

जनजाति गौरव दिवस पर आदिवासी समाज जन अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान आदिवासी नृत्य भी किया गया। वहीं समाजजन अपने साथ पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल मांदल लेकर पहुंचे थे और ढोल मांदल की थाप पर खूब थिरके।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस –

जनजाति गौरव दिवस को लेकर पुलिस के द्वारा चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई थी। कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रही आमजन को परेशानी ना हो जिसको लेकर थाना प्रभारी दिनेश शर्मा द्वारा विशेष पुलिस व्यवस्था लगाई गई थी। जिसके चलते हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने के बाद भी आमजन को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.