ग्राम पंचायत बड़ाखुटाजा में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। आज जनपद पंचायत चन्द्र शेखर आजाद नगर की ग्राम पंचायत बड़ाखुटाजा में भगवान बिरसा मुंडा जी की जयन्ती को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा जी तस्वीर पर माल्यार्पण जनपद पंचायत अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर एव तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर सरपंच ग्राम पंचायत रुकली चोहाँके द्वारा किया जाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। 

जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष इंदरसिंह डावर ने पैसा एक्ट के अधिकार जंगल जमीन एव आदिवासी परमपराओं के बारे में बताया । उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर ने वन अधिकार एव राजस्व से सम्बंधित अधिकरो तथा स्वच्छता एव नशामुक्ति की शपथ दिलाई। ग्राम पंचायत सरपंच रुकली रमणलाल ने ग्राम में पंचायत विकास योजना वर्ष 2025-26 में जो ग्राम विकास में एव  आदिवासी समाज की हक योजना तथा 70+से अधिक आयु वाले ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु बताया गया। उक्त ग्राम सभा मे माननीय प्रधानमंत्री जी के अभिभाषण का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। ग्राम पंचायत में एक पेड़ मा के नाम पर पेड़ लगये गए। कार्यक्रम समाप्ति पर राष्ट्रगान से किया गया उक्त कार्यक्रम में सचिव ग्राम पंचायत संजय चंगोड़, रोजगार सहायक दिनेश परमार, ग्राम सभा पैसा मोबालाइजर रेणुका बामनिया एव गणमान्य नागरिक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।उक्त विशेष ग्राम सभा जनपद पंचायत की समस्त 50 ग्रामो में आयोजित की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.