बाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया शिविर लगाकर दी जानकारी 

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ

जिविसेप्रा झाबुआ की अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश  विधि सक्सेना के संरक्षण में 14 नवम्बर 2024 को बाल दिवस के अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम साड़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला न्यायाधीश व सचिव जिविसेप्रा झााबुआ  हेमन्त सिंह की अध्यक्षता में किया गया। 

इस शिविर हेतु में ‘‘शिक्षा का महत्त्व’’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आये  संजु वसुनिया, द्वितीय स्थान पर आई सुश्री मेहमा किहोरी व तृतीय स्थान पर आई सुश्री नेहा परमार को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे न्यायाधीश हेमन्त सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की कानूनी प्रक्रियाओं को समझने एवं कानून संबंधी जागरूकता प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। एक शिक्षित मनुष्य ही उज्जवल भविष्य प्राप्त कर सकता है और एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकता है इसलिए न केवल हमें शिक्षित होना चाहिए अपितु आसपास ज्ञात-अज्ञात प्रत्येक अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित भी करना चाहिए। श्री सिंह ने बालकों को मोटर यान संबंधी प्रावधानों से भी अवगत कराया।

उक्त शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी  सागर अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध बढ़ रहे हैं अतः अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को किसी भी व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहिए। शिविर को एलएडीसीएस अधिवक्ता  विश्वास शाह ने भी सम्बोधित किया। विधिक साक्षरता शिविर में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री भाभर, शिक्षकगण के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी मोहनसिंह कटारा भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.