गोल्ड मैडल जितने पर कलेक्टर ने किया सम्मानित शिक्षकों ने दी बधाई

0

झाबुआ। 5वीं फेडरेशन कूड़ो कप,15वीं राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता तथा 16वीं अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता में झाबुआ जिला कूड़ो एसोसिएशन के 2 खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक। पदक जीतने पर कलेक्टर नेहा मीना ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

के.आई.एफ.आई.(कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया) गुजरात कूड़ो संघ तथा सूरत जिला कूड़ो संघ के संयुक्त तत्वाधान में गुजरात के सूरत शहर में दिनांक 5 नवंबर 2024 से 11 नवंबर 2024 तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनडोर स्टेडियम सूरत (गुजरात) में 5वीं फेडरेशन कूड़ो कप,15वीं राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता तथा 16वीं अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रशिक्षिका श्रीमती बसंती कन्नौजे ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत देश के 32 राज्यों से लगभग 4500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। वही झाबुआ जिले के कुल 3 खिलाडियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर कुल 5 पदक जीते। 12 वर्ष बालिका वर्ग में लक्षिता अंतिम शर्मा ने -27 कि.लो. भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश ओर असम की खिलाडियों को नॉकआउट करके 1 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक तथा 1 कांस्य पदक जीता। वहीं 12 वर्ष बालक वर्ग में सार्थक विजेंद्र सिंह पचाया ने 33 कि.लो.भार वर्ग में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के खिलाडियों को नॉकआउट करके 2 कांस्य पदक जीते। साथ ही सचेत भानपुरिया ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

वही सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को दक्षिण एशिया अंतरराष्ट्रीय कूड़ो महासंघ के सचिव हेंसी मेहुल वोरा तथा गुजरात कूड़ो संघ के महासचिव तथा राष्ट्रीय कूड़ो संघ के तकनीकी निदेशक रेंसी विस्पी खराड़ी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के विशेष अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता व राष्ट्रीय कूड़ो संघ के चेयरमैन अक्षय कुमार, बॉलीवुड अभिनेता सुनील शैट्टी तथा मशहूर अभिनेता परेश रावल की विशेष मौजूदगी रही। साथ ही गुजरात के कमिश्नर ऑफ पुलिस, डी.आई.जी. जिला कलेक्टर तथा एस.पी. की भी मौजूदगी रही। खिलाड़ियों के पहले प्रयास में ही पदक जीतने पर म.प्र. कूड़ो संघ के अध्यक्ष श्री मोहम्मद एजाज खान ने झाबुआ कूड़ो संघ सचिव सेंसेई दिनेश खराड़ी तथा दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर झाबुआ टीम को बधाइयां दी। झाबुआ कूड़ो टीम के घर वापसी पर खिलाड़ियों के परिजनों ने बस स्टैंड पर कोच व तीनों खिलाड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। खिलाड़ीयो के शानदार प्रदर्शन पर शारदा समूह के संचालक श्री ओम शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा, श्री मयंक रूनवाल, सीईओ श्रीमती अंबिका टवली, प्राचार्य शालू जैन, उपप्राचार्य जितेंद्र खतेड़िया तथा समस्त स्कूल स्टाफ ने बधाइयां दी तथा आगामी प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.