15 दिनों के भीतर अवैध शराब के खिलाफ दूसरी कार्रवाई

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

अवैध तरीके से नशे का कारोबार करने वालो के खिलाफ झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत झाबुआ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवम सभी चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध नशे के कारोबार को बंद करने और उन्हें पकड़ने के सपस्ट निर्देश दिए गए है।

जिसके तहत कल शाम को कालीदेवी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार जिसके नंबर MP 09 CL 4302 है उसमे अवैध तरीके से शराब भरी है कार इंदौर की तरफ से आ रही है और झाबुआ की तरफ जा रही है शाम करीब 7 बजे के आस पास पुलिस को थाने के सामने चेकिंग प्वाइंट पर उक्त वाहन आते दिखाई दी जिसे रोक कर तलाशी ली गई तलाशी लेने पर पुलिस को कार में शराब भरी होना पाया गया । कार चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रोशन पिता मेहताब परमार उम्र 27 वर्ष निवासी आंबा पीठनपुर थाना झाबुआ एवम साथ मैं बैठे कमलेश पिता मांगलिया उम्र 26 वर्ष निवासी ढेडरवासा थाना बोरी जिला अलीराजपुर होना पाया गया । चालक से उक्त शराब के बारे में कोई कागजात नही होना पाया गया । वाहन को कालीदेवी थाने पर लाया गया जिसमें बैगपाइपर क्वार्टर की 10 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 नग कुल 86.4 बल्क लीटर जिसका बाजार मूल्य 81,600 रुपए , किंगफिशर बीयर कैन के 192 नग कुल 96 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 38,400 रूपये , माउंट बीयर कैन कुल 236 कैन प्रत्येक कैन मैं .500 मिली लीटर कुल 118 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 28,320 रूपये , रॉयल स्टैग हाफ 12 बॉटल कुल 4.5 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 7,200 रूपये , रॉयल स्टैग 12 बॉटल कुल 9 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 15,600 रूपये , रॉयल स्टैग क्वार्टर 48 नग कुल 8.64 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 14,400 रूपये और एक सफेद रंग की हुंडई वर्ना कार कीमत 4,00,000 कुल 5,85,520 रूपये की मशरूका कालीदेवी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की । पुलिस ने चालक रोशन पिता मेहताब परमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । नवागत थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने 15 दिनों के भीतर अवैध शराब परिवहन के खिलाफ यह दूसरी कार्यवाही की है । पुलिस द्वारा चालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा शराब देवास जिले से लाना बताया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर , प्रधान आरक्षक लोकेंद्र नायक , आरक्षक अंकित गिरवाल , आरक्षक रामकुमार यादव का विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.