झाबुआ जिले के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एक गोल्ड, दो सिल्वर व एक कांस्य पदक जीता

0

कल्याणपुरा। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स  प्रतियोगिता भोपाल और छतरपुर जिले  में दिनांक 03 नवम्बर 2024 से 8 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई। जिसमें आयु वर्ग U–14 और U–19 वर्ष की बालक/बालिका महाराजा छत्रसाल स्टेडियम, छतरपुर और आयु वर्ग 17 वर्ष बालक/बालिका तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल में आयोजित कि गई ।  प्रतियोगिता में आयु वर्ग –19 में इंदौर संभाग का नेतृत्व करते हुए।  झाबुआ जिले की  शासकीय सी.एम. राइस मॉडल स्कूल ( कल्याणपुर) झाबुआ की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

आयु वर्ग – 19 वर्ष बालक/बालिका 

1 ) ईस्तर मेड़ा :– भाला फेंक  इवेंट में प्रथम स्थान

2 ) अंसीना डामोर :– 3000मी. दौड़ में द्वितीय स्थान 

3) धापू मेड़ा :– 4 km. क्रॉस कंट्री दौड़ में तृतीय स्थान

4 ) जगदीश मेड़ा :– 1500 मी. दौड़ 5th स्थान 

5 ) कविता डामोर :– भाला फेंक में 4th स्थान 

6) उर्मिला चौहन :– 3000 मी. दौड़ सहभागिता 

7) भारती निनामा :– 1500 मी. दौड़ सहभागिता

शा. मॉडल स्कूल राणापुर की बालिका ने आयु वर्ग 19 वर्ष में नर्मदा वसुनिया ने गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया।

खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से  जिला शिक्षा अधिकारी रूपसिंह बामनिया,  स्कूल प्राचार्य जीपी. ओझा, जिला खेल अधिकारी रामसिंह मोहनियां, खेल प्रभारी करण सिंह गहलोर, खेल शिक्षक (कोच)संतोष चौहान, हॉस्टल वार्डन गंगा हिहोर और विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियो को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। जो खिलाड़ी मेडल नही जीत सके। उन्हें निराश, हताश नही होना चाहिए।  आगामी खेल–कूद प्रतियोगिताओं के लिए अच्छी तैयारी करके भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। 

राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी ईस्तर, अंसीना और धापू आगामी दिनों में होने वाली राष्ट्रिय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का नेतृत्व करेगें। खेल शिक्षक संतोष चौहान का कहना है कि ये सभी बच्चे गांव व गरीब परिवार से है, इनमें से किसी के पास जूते, किट  तक  नहीं थी। फिर भी इनकी मेहनत और आत्मविश्वास से राज्य स्तर पर मेडल जीत कर माता–पिता, गांव व जिले का नाम रोशन किया।  गत वर्ष केवल ईस्तर मेड़ा ने राज्य स्तर पर सहभागिता करते हुए भाला फेंक में 5th स्थान प्राप्त किया था।

इस वर्ष केवल तीन माह के सतत् अभ्यास, कड़ी मेहनत से राष्ट्रिय स्तर तक का सफर तय।

खिलाडियों में छिपी असीमित क्षमता को  सतत् अभ्यास, कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास निखार कर भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करते हुए। अंतराष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.