सारंगी की मालवा स्कूल में विद्यार्थियों से की जा रही धोखाधड़ी !

0

शान ठाकुर पेटलावद – 

शिक्षा के नाम पर धोखाधड़ी और आदिवासी विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सारंगी से सामने आया है। जहां मालवा विद्यापीठ एकेडमी के नाम से संचालित निजी स्कूल में आदिवासी विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है और स्कूल के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। विद्यार्थियों ने परेशान होकर आज पेटलावद में बीईओ को एक शिकायती आवेदन सौपा है। और पूरे मामले से अवगत करवाकर कार्रवाई की मांग की है।

*यह दिया आवेदन -*

बीईओ राकेश कुमार यादव को आवेदन देकर विद्यार्थियों ने बताया कि में दिपक पिता विष्णु भूरिया, निवासी बोड़ायता का होकर निवेदन करता हूँ कि में स्वयं व कोमल पिता राजू गरवाल, निवासी पंथबोराली की मुझ प्रार्थी से सगाई हो चुकी है। हम दोनो ने मालवा स्कूल सारंगी में कक्षा 12वी में दाखिला लेने हेतु स्कूल द्वारा नियमानुसार पृथक पृथक दोनो की वार्षिक फीस 8,000/- के मान से राशि रू. 16,000/- जमा कराने हेतु प्राचार्य वर्षा प्रजापत निवासी सारंगी के द्वारा कहाँ गया तथा हमें प्राचार्य के द्वारा कहाँ गया कि में आपको कक्षा 12वी पास करवाकर दूंगी तथा शासन के द्वारा प्रदान करने वाली अंकसूची भी स्कूल द्वारा प्रदान की जावेगी, तथा बोर्ड परिक्षा में पास किये जाने हेतु स्कूल से आपका सहयोग किया जावेगा, तथा 100 प्रतिशत ग्यारंटी के साथ आप दोनो को पास करवाया जावेगा। हम दोनो ने प्राचार्य के कहे अनुसार हमने प्रथम किस्त में पृथक पृथक राशि रू. 3,500/- के मान से राशि रू. 7,000/- की राशि जमा कराने के पश्चात् हम दोनो को कक्षा 12वी में प्रवेश दिया गया था, तथा हम 2 माह से अध्यनरत होकर स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। मालवा स्कूल सारंगी के प्राचार्य द्वारा 10 से 15 दिवस से हमें स्कूल से निकाल दिया गया तथा प्रवेश के समय हमारे द्वारा आवश्यक दस्तावेज ओरिजनल जमा करवा गये थे, जो कि हमें नहीं दे रहे है। तथा स्कूल में पढ़ाई नही करने दे रहे तथा हमें स्कूल के द्वारा धमकी दी जा रही है, कि हम तुम्हारा भविष्य खराब कर देगें तथा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएगें तथा किसी भी स्कूल में एडमिशन नहीं होने दुगी। इस प्रकार से हम दोनो को स्कूल द्वारा धमकिया दी जा रही है। विद्यार्थियों ने आवेदन देकर मालवा स्कूल सारंगी के विरूद्ध उचित योग्य कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

प्रशासन को मामले में संज्ञान लेकर इस तरह से संचालित होने वाले स्कूलों ओर संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए और जांच करवाना चाहिए। क्या इस तरह से निजी स्कूलों को अधिकार है कि वह गारंटी लेकर बच्चों को पास करवाने के प्रलोभन दे रहे हैं और पैसे मिलने के बाद विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं।

मामले में पेटलावद बीईओ श्री यादव ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले में टीम बनवाकर जांच करवाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.