विधायक सेना महेश पटेल ने किया 5 लाख 94 हजार 179 रुपये लागत की विद्युत डीपी का उद्घाटन

0

आलीराजपुर। जोबट विधानसभा क्षेत्र के विख जोबट में गांव उबलड़  में विद्युतीकरण कार्य में 5लाख 94हजार 179 की लागत से विधायक निधि से  स्वीकृत विद्युत डीपी का उद्घाटन करने पहुंचे। ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने विधायक श्रीमती पटेल का स्वागत ढोल,मादल से स्वागत किया। विधायक पटेल ने ग्राम ग्राम उबलड़ में नारियल फोड़ कर डीपी का लोकार्पण करा।

विधायक पटेल ने  ग्राम के लोगों को  संबोधन करते  हुए कहा कि आपने मुझे विधायक बनाया है आपके काम करने के लिए।  मैं पहले आप के ग्राम में  पुलिया का उद्घाटन करने आई थी आपकी पुल की चालू हो गई आप ने आपके सरपंच ने लाइट विद्युत की समस्या बताई थी!! अब आपके घरों में उजाला होगा खेतो कि सिंचाई होगी आप सब खुश है ना  ग्रामीणों ने भी हाथ उठा के ख़ुशी जताई ! पटेल ने कहा कि सिंचाई का रकबा बढ़े और विद्युत सुविधा मिलने पर अपनी खेती को लाभ का धंधा बनाए और अपनी आर्थिक स्थिति सुधार करें !! आगे मुझे जो भी कार्य आप लोगो के द्वारा बताया जाएगा मैं करूँगी अभी आने वाले समय में लगातार क्षेत्र में विद्युत कार्य किए जाने हैं। बिजली के साथ साथ सड़क, पानी, शिक्षा ओर स्वास्थ का सुधार होना चाहिए जिसके लिए मैं हर संभव तैयार रहूँगी।

कार्यक्रम में ग्राम उबलड सरपंच लक्ष्मण सिंह डावर, थापली सरपंच दिलीप चौहान, हीरापुर सरपंच कैलाश चौहान, कलम सिंह डावर, दुले सिंह डावर, वाल सिंह डावर ,राजू सिंह डावर रमेश डावर ,प्रताप डावर ,कलम सिंह डावर अन्य  कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन माता,बहने उपस्थित  रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.