आलीराजपुर। जोबट विधानसभा क्षेत्र के विख जोबट में गांव उबलड़ में विद्युतीकरण कार्य में 5लाख 94हजार 179 की लागत से विधायक निधि से स्वीकृत विद्युत डीपी का उद्घाटन करने पहुंचे। ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने विधायक श्रीमती पटेल का स्वागत ढोल,मादल से स्वागत किया। विधायक पटेल ने ग्राम ग्राम उबलड़ में नारियल फोड़ कर डीपी का लोकार्पण करा।
