सोंडवा। शनिवार के दिन छकतला खण्ड के फुलमाल उपखण्ड मे पथ संचलन निकाला गया जिसमें 145 स्वयंसेवकों एक साथ एक जैसे कदमताल मिलाकर संचलन गीत है जवान देश के, लाड़ने स्वदेश के, गति कभी रूके नही, पंथ आग से भरा डगमगा रही धरा गीत गाते हुए बापुड़िया मैदान झरकली से प्रमुख मार्ग से होते दशहरा फलिया से वापस बापुड़िया मैदान समापन फुलमाल मे पथ संचलन का समापन हुआ।
