नर्मदा किनारे के कुछ गांवों में भू-गर्भीय हलचल, ग्रामीणों ने भूमिगत धमाके की आवाज सुनने का दावा किया 

0

शिवा रावत @ उमराली 

कोसारिया / छोटी गेंद्रा और आसपास के गांवों में ग्रामीणों ने भू गर्भीय तेज आवाजें सुनने की शिकायत की। बुधवार शाम 7 बजकर 19 मिनट पर यह आवाजें सुनाई दी। गौरतलब है कि यह गांव नर्मदा घाटी के किनारे बसे हुए हैं ..करीब 3 साल पहले भी कुछ दिनों तक लगातार तेज धमाके जमीन के अंदर होने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। उसके बाद जांच दल भी आया था लेकिन जांच के परिणाम अब तक पता नहीं चल सके हैं और दीवाली की पूर्व संध्या पर फिर यह आवाजें ग्रामीणों को डरा रही है। कोसारिया और गेंद्रा गांव के  सुरतान मोरी, रूपला मोरी , खुमान चौहान , करचन मोरी , वशु मोरी , स्वरूप सिंह टकराव, फूल सिंह अवश्य, अंदर सिंह , मंझरिया, रमेश, रोशन आदि ग्रामीणों ने यह आवाजें सुनी ओर CB Live को काल कर यह सुचना दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.