स्कूल द्वारा दीया बनाओ ,रांगोली बनाओ का आयोजन किया

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

स्थानीय न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल द्वारा दीया बनाओ ,रांगोली बनाओ का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने आर्ट एंड क्राफ्ट अंर्तगत दीपक बनाकर  गांव में अभिभावकों एवं गणमान्यजनों को भेट कर दीपावली की बधाई दी और आशीर्वाद लिया। सर्वप्रथम खवासा के राम मंदिर, हनुमान मंदिर, रोग्या देवी ,शंकर मंदिर और राजवाड़ा sbi पर बहुत ही शानदार रांगोली बनाई जिसमे पर्यावरण सुरक्षा, मोबाइल के मिस यूज, नारी सुरक्षा, सर्वधर्म समभाव और अयोध्याधाम मंदिर के संदेश को रंगोली में प्रदर्शित किया गया और दीपावली स्लोगन चार्ट लगाए। रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान अंतर्गत छात्र छात्रा और टीचर्स द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया।

छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए रंग बिरंगे दीयों को सजाया और रंगोली की रंगीन छटा ने पूरे ग्राम को दीपावली के त्योहार की तरह रोशन कर दिया। गांव के गणमान्य, पेरेंट्स, राहगीर और sbi मैनेजर द्वारा बच्चो के इस सराहनीय कार्य को काफी सराहा गया। संस्था के डायरेक्टर श्री बैरागी ने बताया कि उक्त आयोजन छात्रों में आत्मनिर्भरता, रचनात्मक कार्य करने और देवी देवताओं के फोटो वाले फटाखे का इस्तेमाल न करने की अपील के मद्देनजर किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.