नवम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद/होम्योपैथी शिविर का आयोजन किया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नवम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार थीम पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. नयन सिंह वास्केल के मार्गदर्शन में आयुष ग्राम सेजगाँव अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) ने नानपुर शनिवार हाट – बाजार में आयुर्वेद/होम्योपैथी शिविर का आयोजन किया। 

इस शिविर में डॉ.वेरसिंह बघेल,डॉ.जितेंद्र मकवाने,डॉ.धनसिंह खरत,डॉ.हितेश सोलंकी, धुन्दर सिंह भिड़े (कंपाउंडर), छगन डावर (कंपाउंडर),श्री किशोर चौहान (कंपाउंडर), धनसिंह डुडवे (दवासाज), इडली भिण्डे (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) ने बीपी और शुगर की जांच के साथ-साथ संधिवात, आमवात, साइटिका उदर रोग, चर्म विकार, और अम्लपित्त जैसी बीमारियों का निशुल्क उपचार प्रदान किया। इस शिविर का लाभ सेकडो  लाभार्थियों ने उठाया, जो आयुर्वेद और होम्योपैथी के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का माध्यम था, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का एक अनूठा अवसर भी था।शिविर में पधारे जनमानस को दिनचर्या – ऋतुचर्या आदि की जानकारी दी गई। योग प्रशिक्षक ललिता भाभर एवं योगसहायक धर्मेंद्र चौहान ने रोगियों को दैनिक जीवन में योग एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.