पीएमश्री कन्या हाईस्कूल में पूर्व विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया

0

छकतला। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार संस्था  पीएमश्री कन्या हाई स्कूल छकतला में पूर्व विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मेलन का  समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। आयोजन सोंडवा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह भयड़िया की अध्यक्षता एवं डीएसपी आलीराजपुर के मुख्यआतिथ्य में हुआ। बखतगढ़ थाना प्रभारी आशा बामनिया एवं महिला थाना प्रभारी अलीराजपुर सिसोदिया के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया। 

आयोजन कार्यक्रम माँ सरस्वती के पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रारम्भ किया गया । संस्था की ओर सभी अतिथिगणों , पूर्व विद्यार्थीयों एवं शिक्षकों का पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया । कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए डीएसपी द्वारा कहा की सभी विद्यार्थी अपना लक्ष्य लेकर आगे बड़े अपना भविष्य उज्जवल बनायें । कार्यक्रम को थाना प्रथारी बखतगढ़ ने भी संबोधित करते हुए कहा की आप हमेशा निडर होकर आगे बढ़ने और लक्ष्य हासिल करने को कहा । साथ कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत सोण्डवा के उपाध्यक्ष श्री विक्रमसिंह भयड़िया ने भी छात्राओं को पूर्व छात्रों जो उपस्थित थे उनसे प्रेणा लेकर आगे बढ़ने को कहा । इस संस्था के शिक्षक जिस तरह से एकजुट होकर काम करते उसी तरह अन्य संस्था शिक्षकों को कार्य करें हम कभी नहीं पिछड़ सकते । भाजपा महामंत्री नरींग मोरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आप सभी को एक छोटे से गांव में पढ़ाई करने के लिए उच्च स्तर की संस्था पीएम श्री स्कूल के रूप मिली है उसका आप सभी लाभ उठाये।  पूर्व शिक्षकों में अशोक वाणी , अनिता गुथरे , सुमन ठकराव , अमरसिंह बारिया ,पूर्व छात्राओं में दिप्तेश्वरी गुथरे , डॉ. दुर्गेश्वरी गुथरे, शांतिप्रिया तड़वला, सुमित्रा किराड़ ,सुमित्रा सस्तिया , रूखमा चौहान, कविता चौहान , सुनिता चौंगढ़ , प्रमिला भिन्डे ने भी कार्य क्रम को संबोधित करते हुए छात्राओं को मार्गदर्शन देकर अपने अनुभव साझा किये। इनके अतिरिक्त  कई छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे । ग्राम वरिष्ठ व्यापारी योगेश वाघेला ने संस्था को 5 पंखे , थाना प्रभारी बखतगढ़ की ओर से 2 पंखे भेंट करने को कहा दिप्तेश्वरी गुथरे के द्वारा स्वयं द्वारा पिथोरा पेंटिग बनाकर भेंट की।  

संस्था में मॉ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सुनिता चौंगढ़ ,दिप्तेश्वरी गुथरे , विक्रमसिंह भयड़िया , और नरींग मोरी , के सहयोग से मुर्ति स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया । इस तरह बेहतर आयोजन के सभी ने संस्था के शिक्षकों एवं छात्राओं को बधाई दी ।  कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रचार्य छितुसिंह बामनिया  के साथ संस्था के मोहनसिंह कनेश , विक्रमसिंह डावर , चन्द्रभानुसिंह चौधरी ,जबरसिंह बारिया ,जगदीश ठकराव, देवेन्द्र डावर , राहुल अवास्या, इकरामसिंह रावत ,सुनिता चौंगड़ ,निधि गरासिया, अंसुल वाघेला, विनेश भयड़िया , पुजा कनेल, बच्चुसिंह भाबर आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.