आगामी 15 नवंबर को होगा राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस का आयोजन

0

खरडू बड़ी। 25 अक्टूबर को जनजाति विकास मंच झाबुआ खण्ड रामा में तडवी पटेल कोटवार पुजारा का सम्मेलन जनपद पंचायत रामा के सभा कक्ष में संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता जनजाति विकास मंच के रतलाम विभाग प्रमुख  राजेश डावर ने अपने विचार रखे और उन्होंने हमारी संस्कृति और हमारी परंपराओं को जीवित रखने और उसे संरक्षित करने की बात करते हुए कहा कि आज के इस युग में धीरे-धीरे जनजाति समाज की संस्कृति और परंपरा विलुप्त होती जा रही है। जिसे आने वाली पीढ़ी के लिए बचाना जरूरी बताया। व्यक्ति गांव से शहरो तक पहुंच गया और अपनी संस्कृति और परंपरा, धर्म, रीति रिवाज को छोड़कर अन्य परंपराओं में प्रवेश हो रहा, साथ ही वामपंथी विचारधारा के साथ कुछ लोग पढ़ लिखकर अपना विचार बदल रहे और उनके विचारों पर चलकर अपने धर्म रीति रिवाज को छोड़कर विधर्मी परंपराओं में प्रवेश कर रहे। साथ ही प्रलोभन में आकर कुछ हमारे जनजाति समाज के पिछड़ेपन लोग धर्म परिवर्तन कर चुके हैं। ऐसे लोगों की घर वापसी करवाने की अपील तड़वी पटेल, चौकीदार, पुजारा से की है। कुछ जगह मतांतर की गतिविधी होती हैं तुरंत गांव के प्रमुखों के द्वारा रोकने की सलाह दी।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर राजू परमार खण्ड  पान सिंह राठौड़ जनजाति विकास मंच जिला सहसंयोजक कैलाश भाबर खंड संयोजक कालुसिंह वास्केल  विजय मावी पूनमसिंह गामड़ ने आगामी 15 नवंबर को गौरव दिवस के रूप में भगवान बिरसा मुडा की जयंती मनाने की योजना पर चर्चा की और विकासखंड में भगवान बिरसा मुंडा जी का भव्य गौरव दिवस कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी गई। सम्मेलन के दौरान इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चे के जिला महामंत्री वालसिंह मसानिया ,मंडल अध्यक्ष किशन भूरिया , किशन भूरिया सरपंच, मंडल महामंत्री करण सिंह अमलियार रामा सरपंच विवेक पाल ,हेमराज भूरिया सरपंच ढोचका विकास पाल, तड़वी प्रेम भूरिया,कैलाश भाबर,मोहन डामोर,मुना भूरिया प्रेमसिंह भूरिया प्रेम भूरिया, विरसिंह भूरिया सम्मेलन का संचालन जनजाति विकास मंच जिला कार्यकरणी सदस्य  पवन जी परमार ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.