झाबुआ। ग्राम उदय से भारत उद्य अभियान के लिए कलेक्टर डॉ. अरूण गुप्ता ने जिले में नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति कर सभी को दायित्व सौपा है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक तीन दिन जनपद पंचायत रामा, राणापुर, पेटलावद, झाबुआ, मेघनगर एवं थांदला में ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण में ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलस्टर अधिकारी, नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य विभागो के ग्राम स्तरीय अमले को ग्राम संसद के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के संबंधी में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, एडीएम दिलीप कपसे ने झाबुआ एवं राणापुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया एवं प्रशिक्षण में उपस्थित शासकीय सेवकों को बताया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित जल संरचनाऐ जैसे स्टापडेम, तालाब, परकोलेशन तालाब, बोल्डर चेकडेम, सार्वजनिक कूप बावडी नहरों के रख रखाव आदि कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाए। ग्राम संसद के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियो को चिन्हित कर लाभ दिलवाए, शासन की किसी भी योजना के लाभ से पात्र हितग्राही वंचित न रहे, जो ब्लाक एवं ग्राम पंचायत ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान अच्छा कार्य करेगे उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
Trending
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली
- पारा-झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर हुए गड्ढों में चढ़ाया डामर
- धनतेरस पर दिनदहाड़े सरपंच के घर बदमाशों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
- दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दंपति सहित 10 वर्षीय बालक घायल