जिसने शब्द की साधना की उसका व्यक्तित्व निखर गया : डाॅ. जेसी सिंहा 

0

लोहित झामर, मेघनगर

प्रत्येक व्यक्ति में एक प्रतिभा छुपी होती है उस प्रतिभा को बाहर लाने के लिए समय-समय पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अवसर प्रदान किए जाते हैं ।ऐसा ही एक अवसर युवा उत्सव के रूप में शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इस युवा उत्सव का उद्घ़ाटन  प्रमुख अतिथि के रूप में अग्रणी कॉलेज झाबुआ के प्राचार्य डॉ जे सी सिंहा द्वारा किया गया। 

डॉ जे सी  सिंहा सर द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव जैसे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव साहित्यिक सांस्कृतिक तथा कलात्मक आयामों में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक प्रमुख मंच है । उद्घ़ाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर रविंद्र सिंह प्रशासनिक अधिकारी अग्रणी महाविद्यालय झाबुआ और डॉक्टर अंजना मुवेल उप प्राचार्य झाबुआ विशेष रूप से उपस्थित थे। दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस क्ले मॉडलिंग, प्रश्न मंच, वाद विवाद तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया। युवा उत्सव का प्रथम दिन साहित्यिक गतिविधियों के रूप में था। उत्सव के दूसरे दिन एकल नृत्य, गायन, वादन, समूह नृत्य आदि प्रतियोगिताएं होंगी। संस्था की प्राचार्य प्रो. मौलश्री कानुड़े द्वारा आभार प्रदर्शित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र में समस्त प्रतिभाएं छुपी होती है किंतु कोई एक प्रतिभा विशेष रूप में होती है उस प्रतिभा को युवा उत्सव में बेझिझक प्रदर्शित करना चाहिए।इस अवसर पर  डॉ शंकर भूरिया द्वारा भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किये गये ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अखिलेश सोनी, युवा उत्सव प्रभारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सोनिया शर्मा ने विशेष रूप से सहयोग किया। युवा उत्सव के संचालन में प्रोफेसर राहुल भारद्वाज का योगदान सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.