फुटतालाब में नवरात्रि महोत्सव का ऐतिहासिक समापन…9 दिन में पहुंचे 50 हजार से अधिक लोग 

0

लोहित झामर, मेघनगर

शनिवार रात प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर प्रदेश के भव्य और जन जन के हृदय में बसे फुटतालाब नवरात्रि महोत्सव का ऐतिहासिक समापन हो गया l 9 दिन में यहाँ 50 हजार से अधिक लोगो ने पहुँचकर भारत की धर्मिक शक्ति के प्रतीक पर्व को सकारात्मक और भक्ति से भरी कभी ना भूलने वाली दिशा की ओर मोड दिया l 

मंच से लोगो को संबोधित करते हुए आयोजन के शिल्पकार और सबके प्रिय समाज सेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ बेहतरीन व्यवस्था दे रहे सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से 15 वर्षों में हम धार्मिक भव्यता की ओर बहुत तेजी से बढे हैँ….लेकिन मेरा सपना पूरा होना अभी बाकी है उन्होंने अपनी धर्मपत्नी सहित छोटे भाई राजेश रिंकू जैन और पूरे परिवार के साथ मंदिर के महल  मुकेशदास जी महाराज सभी साधु संतों और सभी अतिथियों का आयोजन में सहयोग के लिएँ  विनम्र आभार व्यक्त किया l वही स्थानीय दलों की कला और गरबे खेलने की बढती दक्षता की प्रशँसा करते हुए कहा की एक समय था जब लोग गुजरात गरबे देखने जाते थे लेकिन फुटतालाब आते है l इस अवसर पर स्थानीय एसडीएम और नायाब तहसीलदार के साथ फुटतालाब , सजेली कालीदेवी मेघनगर और थांदला के स्थानीय को प्रोत्साहन पुरुस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कीl इस अवसर पर पप्पू भैया मित्र मंडल के वरिष्ठ सदस्य  हरिराम गिरधानी , आनंदीलाल पडियार दिनेश बैरागी, देवेंद्र जैन और मित्रो ने श्री जैन और परिवार का साफा पहनाकर सम्मान किया l कार्यक्रम में बैंक ऑफ बडौदा के मैनेजर और जनप्रतिनिधि  सुशीला प्रेम भाबर भी परिवार के साथ भी उपस्थित थी l

धार्मिक नृत्य नाटिकाओं को देखने पहुँचे हजारों लोग

शनिवार रात प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर की धार्मिक नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियाँ दी l  नृत्य नाटिकाओं का प्रारंभ श्रीगणेश वंदना से हुआ l इस अवसर पर इंदौर के बबल्स ग्रुप ने संपूर्ण रामायण की प्रस्तुति दी जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही वही बाहुबली हनुमान जी की झाँकी को भी लोगों ने विशेष रूप से पसंद किया l इसके साथ ही मेघनगर की डीडी ग्रुप द्वारा कोलकाता की घटना पर बेटीयो की सुरक्षा से जुडी भावनात्मक प्रस्तुति दी l बडौदा के विक्की और ग्रुप में श्री रामापीर पर आधारित धार्मिक नृत्य और राजस्थान के श्री चरी नृत्य मेलडी माँ के दाखले के पवित्र स्वरूप की प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मोहित कर लिया l एमिनेंट ग्रुप के किन्नर एक्ट और माँ आशापुरा ग्रुप कल्याणपुरा के स्थानीय दल के साथ छोटी बच्ची मुस्कान और ग्रुप लक्ष्मी ग्रुप फुटतालाब और थांदला के ऑसम डाँस और गरबा ग्रुप की श्रीराधेकृष्ण से जुडी गरबा प्रस्तुतियाँ ने भी  लोगों को बहुत सकारात्मक और आकर्षक संदेश दिए l

पूरे आयोजन में आकर्षक विद्युत सज्जा जहा लोगों के आकर्षण का केंद्र रही वहीं 50000 से अधिक लोगों ने मंदिर के दर्शन कर धर्म लाभ लिया इसके अतिरिक्त गुजरात के गरबा गायक संगीतकार के साथ लोगों के बैठने की व्यवस्था जिसमें राजेश रिंकू जैन का विशेष योगदान था कि लोगों ने बहुत अधिक प्रशंसा की वही अधिकारी कर्मचारी और प्रशासन की व्यवस्थाओं को भी सराहा गया श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर आयोजित महा नवरात्रि महोत्सव को शीर्ष पर पहुँचाने और सफल बनाने के लिएँ आयोजन समिति के  सीमा सुरेश जैन ,  नीता जैकी जैन जैन रिनिष जैन पूजा जैन अंकित जैन जूही बिन्नी पूर्वा अँतिमबाला जैन ने सभी का विनम्र आभार व्यक्त किया है l

Leave A Reply

Your email address will not be published.