झाबुआ डेस्क।शहर की लक्ष्मीनगर कालोनी में शनिवार रात को कोई अज्ञात व्यक्ति सड़क पर ही एक कार खड़ी कर गया। सुबह कालोनी वासियो ने इसकी सुचना पुलिस को दी।
कालोनी मे gj 27 k 9354 नंबर की कार लावारिस पडी थी। मौके पर पंहुच कर पहले पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया और उसके मालिक की तलाश शुरू की। प्रथम दृष्टिया गाड़ी गुजरात की पासिंग होने से इसका मालिक गुजरात के होने की आशंका है। लेकिन इसे किसी स्थानीय द्वारा खरीदे जाने की बात भी कही जा रही है। वहीं गाड़ी कालोनी मे छोड़े जाने को लेकर पुलिस इसके किसी अपराध मे शामिल होने को लेकर भी जाँच कर रही है।