बुराई के प्रतीक दशानन के पुतले का गणेश मिनरल्स मैदान पर दहन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

शारदीय नवरात्र के बाद दशमी तिथि को रावण दहन किया जाता है बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में वर्षो से यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता रहा है,आज आम्बुआ में ग्राम पंचायत की ओर से निर्मित 30 फुट लम्बे पुतले का दहन सरपंच रमेश रावत के मार्गदर्शन में किया जाने का समाचार है।

भगवान श्री राम द्वारा लंका में महा पापी कहे जाने वाले एवं बुराई के प्रतीक दशानन रावण का बंध आज ही के  दिन किया गया था तब से लेकर आज तक इस बुराई के प्रतीक दशानन रावण का दहन नवरात्र के बाद दशमी तिथि को किया जाता आ रहा है, आम्बुआ कस्बे में भी विगत कई वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है,इसी कड़ी में आज यहां रावण के पुतले का दहन धूमधाम से किया गया उसके पूर्व जन्म कर आतिशबाजी भी की गई,इधर बाल शिवभक्त मंडल के नन्हें बच्चों द्वारा निर्मित दशानन का दहन भी श्री राम मंदिर मोहल्ले में किया गया। रावण दहन के उपरांत सनातन हिन्दू भाइयों ने एक दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.