नानपुर में जलते हैं दो रावण, जानिये नानपुर में पंचायत के अलावा कौन करता है रावण दहन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में आज दशहरे पर दो रावण पुलिस थाना ग्राउंड परिसर में जलाए जाएंगे। जिले में यह एकमात्र ऐसा स्थान है जहां पर एक साथ दो रावण दहन किया जाता है। आज भी दो रावण मैदान पर खड़े हुए हैं लेकिन एक रावण जो ग्राम पंचायत ने बनाया है वह पूरी तरह झुक चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक रावण परंपरागत वाला है व दूसरा रावण मन्नत वाला है। परंपरागत रावण ग्राम पंचायत के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार जलाया जाता है वहीं दूसरा रावण पंकज वाणी के द्वारा बचपन से बनाकर दहन कराया जा रहा हे। वह छोटा रावण जलाने के साथ-साथ मोहल्ले वासियों की मदद से बड़ा रावण खुद के खर्चे से बनाते हैं। सेजगांव रोड निवासी पंकज वाणी भी एक रावण लगभग 40 हजार रुपए की लागत से बनाकर पंचायत के रावण के पास खड़ा किया है। दोनों रावण का दहन का मजा ग्रामीण जन आज लेंगे रंगबी बिरंगी आतिशबाजी के साथ शाम को खंडवा बड़ौदा रोड पुलिस ग्राउंड में रावण का दहन होगा। हालांकि पंचायत का रावण झुक गया है, जिसे जेसीबी की सहायता से टिकाया गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.