लोहित झामर, मेघनगर
प्रदेश के भव्य और जन जन के प्रिय नवरात्रि महोत्व को देखने और भक्ति की पवित्र आभा को निहारने के लिएँ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर प्रांगण में आस्था का सैलाब उमडा l मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान यशस्वी समाजसेवी ब्रजेन्द्र चुन्नू शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेश दुबे भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने भी फुटतालाब पहुँचकर माँ के दर्शन कर मंदिर की प्राचीन हनुमान प्रतिमा के दर्शन किये और हनुमान झाँकी में सम्मलित होकर प्रदेश और क्षेत्र की जनता को दशहरे नवरात्रि की बधाई देकर सुख समृद्धि की प्रार्थना की l
