आम्बुआ में आज विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन सम्पन्न

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

शारदीय नवरात्र में विगत कुछ वर्षों से कस्बे में मातारानी को विधि विधान पूर्वक चुनरी ओढ़ाने का कार्य किया जाता रहा है इस वर्ष भी धूम धाम से अम्बे माता को विशाल चुनरी अर्पित की गई है।

         हमारे आम्बुआ संवाददाता को सकल हिंदू सनातन धर्म के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नवरात्र कि  पंचमी को प्रतिवर्ष एक विशाल जुलूस निकाल कर शाम को अम्बे मैया को चुनरी ओढ़ाई जाती है इस वर्ष यह आयोजन 7 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया गया , शंकर मंदिर प्रांगण से चुनरी यात्रा डी जे की धुन पर निकाली गई जिसमें 111 मी लंबी चुनरी को महिला पुरुष तथा बच्चे अपने हाथों में चुनरी उठाए जय माता जी के जय घोष कर रहे थे चुनरी यात्रा में जोबट विधायक सेना महेश पटेल  सम्मिलित हुई, यह यात्रा कस्बे में घूमते हुए टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर प्रांगण में पहुंची   इसके पूर्व चुनरी यात्रा का कस्बे में स्थान स्थान पर भव्य स्वागत किया गया भक्तों को मार्ग में शीतल जल आदि पिलाया गया  , मंदिर पहुंच ने पर अम्बेमाता को चुनरी ओढ़ाई गई, तत्पश्चात महाआरती की जा कर महाप्रसादी का वितरण किया गया  कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त सनातन धर्म के अनुयाइयों का सहयोग रहा,साथ ही पुलिस की माकूल व्यवस्था रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.