नगर पालिका उपाध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी ने दिया परिषद की कार्यकारी समिति से इस्तीफा , कारण अज्ञात

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ Desk 

झाबुआ नगर पालिका के उपाध्यक्ष एवं उद्योगपति लाखन सिंह सोलंकी ने अब से कुछ देर पहले नगर पालिका परिषद की अध्यक्षीय कार्यकारी समिति से त्यागपत्र दे दिया है , अध्यक्ष कविता शैलेंद्र सिंगार को दिए अपने त्यागपत्र में श्री सोलंकी ने लिखा है कि ‘’अध्यक्ष महोदया , आपको धन्यवाद, ३ वर्ष आपने हम पर विश्वास किया अब मुझे निजी कारण से में आपका सहयोग पी आई सी में नहीं कर पाऊँगा , अतः मुझे कार्यमुक्त करने की कृपा करे !”

फ़िलहाल त्यागपत्र का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन सूत्रो के अनुसार श्री सोलंकी कई कारणों से लगातार अपनी ही परिषद से ख़फ़ा चल रहे थे , और कई बार सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजी भी व्यक्त कर चुके थे , बताया जाता है शहरी विकास के लिए हुए एक सुधार कार्य में भी हुई अनियमिताओं में जिस ठेकेदार द्वारा काम किया गया था उन्हें श्री सोलंकी का वरदहस्त था और उस पर हुई शिकायत और जांच के कारण भी लगातार नाराजी सामने आ रही थी और अंततः आज श्री सोलंकी द्वारा त्यागपत्र दे दिया गया ।

अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक व्यस्तताओं के कारण मैंने परिषद में होने वाली बैठक में हिस्सा नहीं ले पा रहा था , और ये बात में अध्यक्ष महोदया को भी बतायी थी लेकिन उनके द्वारा कहा गया था की उपाध्यक्ष होने के नाते आपको समिति में रहना अनिवार्य है, फिर भी मैंने अपना इस्तीफ़ा सोपा है , अंतिम निर्णय अध्यक्ष महोदया द्वारा लिया जाएगा – लाखन सिंह सोलंकी , उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद झाबुआ

मुझे इस बारे में अभी सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई है, मेरी उपाध्यक्ष श्री सोलंकी से बात हुई है , मैंने कहा है की उपाध्यक्ष होने के नाते आपको समिति में बने रहना होगा , जितना हो सके समय निकलने का प्रयास करे , लेकिन अभी इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है –

कविता शैलेंद्र सिंगार

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.