झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने रानापुर जनपद पंचायत क्षेत्र में दी 90 लाख ₹ की सोगात

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

झाबुआ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत रानापुर जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों को डाॅ विक्रांत भूरिया विधायक झाबुआ ने 90 लाख के विकास कार्यो की सोगात दी है।जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को सी सी रोड,पुलिया, पेयजल हेतु टेंकर,एवं विघुतिकरण के कार्य सम्मलित है।

 प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए डाॅ विक्रांत भूरिया ने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत विधायक निधि 2024 में प्रत्येक ग्राम पंचायत को कार्य दिया गया है, भूरिया ने बताया कि विकास हेतु दृढ संकल्पित हूं तथा बिना किसी राजनिति भेदभाव किये सभी ग्राम पंचायतों को विकास कार्य हेतु राशि प्रदान करना मेरा लक्ष्य है। इसी कडी में पहली किश्त के रूप में ग्राम पंचायत रेतालुंजा, गलती, नागनखेडी, लम्बेला, सरदारपुरा, अंधारवड, सनोड, माछलियाझिर,भोरकुण्डिया, अगेरा, बुधाशाला, मोहनभुरका, रूपाखेडा, भाण्डाखेडा, माडलीनाथू, दोतड, पाडलवा, टिकडीबोडिया, डिग्गी, ढोल्यावड तथा जुनागांव में सी सी रोड एवं पुलिया निर्माण के कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है।

  इसी प्रकार ग्राम पंचायत कंजावानी, धामनीचमना,खडकुई में विघुतिकरण विस्तार एवं ट्रास्फार्मर तथा पेयजल हेतु ग्राम पंचायत ढोल्यावड, डिग्गी, वगईबडी के सजवानीबडी, वागलावाट के वडलीपाडा तथा सनोड के वाल्दीकीमाल में टेंकर प्रदान की स्वीकृति दी गई है। विधायक द्वारा यह भी बताया गया कि सभी कार्य पंचायत प्रतिनिधि एवं सरपंच की मांग अनुसार ही स्वीकृति प्रदान की गई है, आने वाले समय में और पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनता की मांग पर स्वीकृति प्रदान की जावेगी ।

उक्त कार्यो की स्वीकृति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पकाश रांका, रानापुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर, निहालचन्द्र पडियार, शहर अध्यक्ष दिनेश गाहरी एवं प्रकाश रूपाखेडा, रकसिंह ढोल्यावड,देवलसिंह परमार कंजावानी,कमलेश चैहान खडकुई अलकेष मेडा रेतालुजा, विजय नागनखेडी सहित क्षेत्र के सरपंच एवं जनपद प्रतिधिनिधियों ने ने विधायक द्वारा दी गई सोगात पर हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.