झाबुआ। पूरे भारतवर्ष में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई जाती है। इसी क्रम में जिला जेल परिसर झाबुआ में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा एक विशेष विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविंद्र मिश्रा और राष्ट्रीय सचिव एनके सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में जिला जेल अधीक्षक डीके पगारे की उपस्थिति में जेल के बंदियों के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तेल चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जेल अधीक्षक श्री डीके पगारे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एम एल फुल पगारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सामाजिक महासंघ के एवं आयोग के इंदौर संभाग के अध्यक्ष डॉ. नीरज सिंह राठौड़, प्रदेश संरक्षक संतोष सिंह गहलोत, पीडी रायपुरिया, जिला संयोजक जगदीश चंद्र सिसोदिया, जिला प्रवक्ता कोमल सिंह डामोर, तहसील अध्यक्ष बापू सिंह कटारा, संतोष मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।
