वरिष्ठ पत्रकार बबलू वैरागी का दुःखद निधन, पत्रकार जगत के लिए बड़ी क्षति…

बेबाक ओर सक्रिय पत्रकार थे वैरागी...

0

शान ठाकुर पेटलावद –

मंगलवार को दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार बद्रीप्रसाद (बबलू) वैरागी का दुःखद निधन हो गया है। जिनके निधन से पत्रकार जगत में एक बड़ी क्षति हुई है। पत्रकार बबलू वैरागी बेबाक ओर सक्रिय पत्रकार थे। जिन्होंने प्रिंट मीडिया से अपने कैरियर की शुरुआत की थी और लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्य किया। वही बबलू वैरागी नोएडा से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त थे। जिन्होंने प्रिंट मीडिया के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी पकड़ बनाई थी। बबलू वैरागी देश के बड़े चैनल सहारा समय, ईटीवी न्यूज़, स्टेट न्यूज, टीएनआई न्यूज एजेंसी सहित कई राष्ट्रीयकृत चेनल में अपनी सेवाएं दे चुके थे। वही वर्तमान में दूरदर्शन मध्यप्रदेश एवं नेशनल हेतु अपनी सवाये दे रहे थे। एवं स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश टीम झाबुआ के सक्रिय सदस्य भी थे। पत्रकार बबलू वैरागी का निधन होना पत्रकार जगत के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है। पत्रकार बबलू वैरागी के निधन से पत्रकार जगत एवं आमजन में शोक की लहर छाई हुई है। क्योंकि पत्रकारिता के साथी बबलू बैरागी एक संपन्न किसान भी थे, जो आमजन से सीधे जुड़े हुए थे और हंसमुख मिलनसार होकर हर किसी से अच्छा व्यवहार रखते थे। जिस वजह से जब उनके निधन की खबर लगी तो पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

*पारिवारिक पृष्ठभूमि -*
बबलू वैरागी डाबड़ी निवासी निर्मलदास जी वैरागी के सबसे छोटे सपुत्र थे। जिनके एक बड़े भाई हरिप्रसाद वैरागी किसान है। ओर एक बड़े भाई लक्ष्मीनारायण वैरागी एडवोकेट है, जो पेटलावद न्यायालय में अपनी सेवाएं दे रहे है। वही बबलू वैरागी की बड़ी बहन सुश्री सूरज वैरागी जो कि झाबुआ न्यायालय में एडीपीओ के पद पदस्थ्य है। वही पत्रकार बबलू वैरागी की धर्मपत्नी अंजली श्रीवास्तव सीनियर सबइंस्पेक्टर होकर वर्तमान में इंदौर के भंवरकुआ पुलिस थाना पर अपनी सेवाएं दे रही है। जिनकी 3 छोटी बेटियां है।

*गृह ग्राम डाबड़ी में हुआ*
*अंतिम संस्कार -*
पत्रकार स्व. वैरागी का अंतिम संस्कार गृह ग्राम डाबड़ी में मुक्तिधाम पर किया गया। जंहा बड़ी संख्या में परिजन, मित्रगण एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए। जिन्होंने पत्रकार वैरागी को अंतिम विदाई दी।

*दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि -*
पत्रकार बबलू वैरागी के निधन के बाद उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है। जिसमें जिले के समस्त पत्रकारो, पत्रकार संगठनों, अभिभाषकों, राजनीतिक दलों, समाजिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनो, परिजनों एवं मित्रगणों के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.