कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन हुआ, 14 आवेदन प्राप्त हुए

0

आलीराजपुर। प्रति मंगलवार की भांति इस मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में किया गया । इस दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों के 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुए । इस दौरान अपर कलेक्टर प्रभारी श्री विरेन्द्र बघेल , डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी थे।

इस जनसुनवाई में सेवा निवृत लेखापाल खुमान सिंंह भूरा ने आवेदन दिया कि सन् 31 अगस्‍त 2013 को  सेवानिवृत्त हुआ था तब तक मेरी पेंशन का भुगतान हो रहा था  माह दिसम्‍बर 2021 से मेरी पेंशन अचानक बी.ई.ओ. उदयगढ़ द्वारा कम्‍प्‍युटर में जनरेट न होना बता कर बंद कर दी गई।   

काफी समय बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक निराकरण नहीं किया गया है। उन्होंने पेंशन के भुगतान करने का आग्रह किया  । इस  शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने निर्देशित किया कि संबंधित प्रकरण की जांच की जाए और प्रकरण सही पाए जाने पर तत्काल पेंशन का भुगतान किया जाए । इसी तरह से नाले पर अतिक्रमण , विद्युत कनेक्‍शन हेतु अनापत्ति कब्‍जे जैसी इसी तरह तालाब कार्य की मजदुरी, नाले पर अतिक्रमण इस दौरान बटवारे , बिजली , राजस्व आदि संबंधित शिकायत पत्र प्राप्त हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.