झाबुआ डेस्क। “खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया” के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिवेदी ने कहा कि खेलेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया
आज राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के मामले में भारत शीर्ष पर तभी पहुंचेगा जब विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर प्रतिभाएं सामने आएगी अतः इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिवेदी व कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कटारा ने मां सरस्वती की आराधना व श्रीफल चढ़ाकर किया। प्रतियोगिताओं में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कटारा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अंग है आज की युवा पीढ़ी खेलों से दूर हो रही है अतः आवश्यकता इस बात की है कि वह ज्यादा से ज्यादा खेल स्पर्धा में भाग लेकर देश का मान बडाए ।
