क्षेत्र में मच्छरों की भरमार बीमारों की संख्या बढ़ी, बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

यह समय वर्षा का होकर कस्बे में जहां तहां वर्षा का पानी भरा हुआ है जिस कारण  मच्छरों की भरमार है गंदे पानी में डेंगू के लार्वा  पनप रहें होंगे जांच कौन करे कस्बे में बीमारों की भरमार है।

क्षेत्र में विदा होते होते बारिश फिर से लौट आई तथा विगत दिनों से झमाझम बारिश हो रही है धूप का अता पता नहीं है कस्बे में  जगह जगह गड्ढों नालियों में गन्दा पानी कीचड़ भरा होकर मच्छरों को पैदा कर रहा है जिसमें डेंगू का लार्वा पनप रहे हैं क्षेत्र में विगत वर्ष से न तो कीटनाशक का छिड़काव हुआ और न ही धुआं  किया गया है । क्षैत्र में बीमारों की संख्या बढ़ती जा रही है, आम्बुआ अस्पताल में डेंगू की जांच की कोई व्यवस्था नहीं हो ने से मरीजों को जिला अस्पताल या फिर निजी चिकित्सालयों में दाहोद आदि स्थानों पर जाना पड़ता है  जिसमें समय तथा आर्थिक हानि उठानी पड़ती है आम्बुआ में कई मरीजों को डेंगू की शिकायत मिली है जिनका इलाज चल रहा है। यहां जो बीमार आते हैं उनका उचित इलाज किया जा रहा है। गंभीर स्थिति वालों को जिला अस्पताल भेजा जाता है क्यों कि यहां डेंगू की जांच नहीं हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.