एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आज छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर विरोध किया एवं प्रिंसिपल पर प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए। छात्र-छात्राओं के विरोध के चलते मौके पर तत्काल पेटलावद थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर, तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल, बीईओ सहित अन्य अधिकारी पहुचे थे। जिन्होंने छात्र-छात्राओ के साथ बातचीत कर समस्याओं को सुना। वहीं छात्र-छात्राओं के विरोध को देखते हुए झाबुआ से सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा भी पेटलावद पहुंची और विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा की गई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सहायक आयुक्त श्रीमती मेहरा ने कहा कि हमें छात्र एवं छात्राओं के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। हम मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।